बिलासपुर = आय से अधिक संपत्ति रखने वाले छत्तीसगढ़ के सबसे भ्रष्ट डीईओ टीकाराम साहू के ऊपर सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है उन्हें बिलासपुर डीईओ के पद से हटाया गया, उनकी जगह पर अनिल तिवारी को बिलासपुर जिले का डीईओ बनाया गया, टीकाराम साहू के खिलाफ ACB की टीम ने कार्यवाही करते हुए उनके निवास पर मारा था छापा। एसीबी की टीम को उनके निवास से करोड़ों रुपयों की चल अचल संपत्ति मिली थी।
वहीं कुछ अन्य जिलों के डीईओ हैं जिनका ट्रांसफर किया गया है=