बिलासपुर = बिलासपुर जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी जी से सौजन्य मुलाकात अपने मांग जिसमें जीपीएफ पासबुक का संधारण एवं सहायक शिक्षकों के साथ पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग तथा माध्यमिक शाला प्रधान पाठक का खुला काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति आदि मांग किया गया, छत्तीसगढ़ सालेय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष बिलासपुर ठाकुर आशुतोष सिंह श्रीनेत एवं प्रदेश पदाधिकारी श्री मनोज पवार अजय तिवारी तथा तखतपुर विकासखंड के अध्यक्ष विजय सर बिल्हा के अध्यक्ष वसीम सरकोटा अध्यक्ष श्री शशिकांत जांगिड़ एवं जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश जी सुनील कौशिक जी विजय कौशिक पूर्णिमा तिवारी हीरालाल जांगड़े आदि सभी उपस्थित थे,
छत्तीसगढ़ सालेय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष ठा, आशुतोष सिंह श्रीनेत एवं प्रदेश पदाधिकारीयो ने की जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात,,,, पढ़े पूरी खबर।
byAKSHAT THAKUR
-
0