केन्द्रीय जेल बिलासपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,,,, पढ़े पूरी खबर।

बिलासपुर= कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर श्री प्रमोद तिवारी तथा आई एम ए के अध्यक्ष श्री गोपेन्द्र दीक्षित कर्नल अनिल गुप्ता , चिकित्सा अधिकारी अपोलो अस्पताल, डॉ मोहन गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सक, के सहयोग से दिनांक 18,1,2025 को केंद्रीय जेल बिलासपुर मे परिरुद्ध बंदी के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ राजीव सखूजा , डॉ आकांक्षा दीक्षित , डॉ वैभव कौशिक, डॉ मीनाक्षि , डॉ प्रतीक छाबड़ा, डॉ अभिमन्यु पाठक , डॉ रवि द्विवेदी, डॉ ओम माखीजा, डॉ पूजा सिंह, डॉ ऊषा शिंदे, डॉ शोभिक भगत, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ रुकमणी कुर्रे, डॉ रश्मि श्रीवास, डॉ बगोरन यादव, डॉ खोमेश सिंह, डॉ अंकित गुप्ता, डॉ शिखा सरकार, डॉ रघुराज सिंह , डॉ राहुल मेहता, डॉ रघुराज, कुल 31 चिकित्सकों द्वारा बंदियों का जांच परीक्षण किया गया, जिसमें चर्म रोग के 134 पुरुष जनरल मेडिसिन के 135, अस्थिरोग के 144 मरीज, गला रोग के 47, टी बी के कुल मिलाकर 1349 बंदी लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम आयोजन के दौरान जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, उप जेल अधीक्षक श्री उत्तम कुमार पटेल, सहायक जेल अधीक्षक श्री अमितेश कुमार साहू, एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post