ग्राम पंचायत धनगांव (च) से सरपंच पद पर रजनी पालन भास्कर लड़ रही हैं, चुनाव,,,,पढ़े पूरी खबर।
मुंगेली = मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत धनगांव च से रजनी पालन भास्कर ने नामांकन दाखिल किया है, रजनी पालन भास्कर के पति रोजगार सहायक है जो कि इस ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में उन्होंने पूर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, पालन भास्कर ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान पर उतारा है, बताते चले कि रजनी पालन भास्कर का परिवार क्षेत्र में काफी सुलझा हुआ व इनका व्यवहार बेहद ही सहज सरल है, व इनका परिवार एक शिक्षित परिवारों में से जाना जाता है जो हर वर्ग को साथ में लेकर चलने वालो में से जाना जाता है, इनको जनता में भारी समर्थन देखने को मिल रहा है,