प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में स्वस्थ मां शिविर संपन्न ,,,,, पढ़े पूरी खबर।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में स्वस्थ मां शिविर संपन्न 

“स्वस्थ मां ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला है। मातृ के स्वास्थ्य पर ध्यान देना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
मुंगेली- “स्वस्थ मां ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला है। मातृ के स्वास्थ्य पर ध्यान देना हम सबकी जिम्मेदारी है।” उक्त आशय के उदगार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में “स्वस्थ महिला सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत स्वस्थ मां शिविर में डां. मनीष बंजारा ने व्यक्त किया और कहा कि शिविर का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव हेतु जानकारी देकर जागरूक कर संस्थागत प्रसव के लिए माॅ को प्रेरित करना है। जिसके लिए “हर मां को सुरक्षित गर्भावस्था, सही पोषण, समय पर जांच और सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना है। 

        अगर मां शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगी, तो गर्भावस्था और प्रसव के दौरान बच्चा भी स्वस्थ रहेगा। इसके लिए संतुलित आहार, एनीमिया से बचाव, प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरांत देखभाल पर विशेष जानकारी भी दी गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा माताओं की नियमित स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जाँच की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आयरन, कैल्शियम एवं फोलिक एसिड की गोलियां भी दी गई।

        प्रसव उपरांत मां और बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित देखभाल के उपायों की जानकारी देते हुए। स्तनपान एवं नवजात शिशु की देखभाल के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। बच्चों के लिए टीकाकरण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान कर उचित इलाज एवं रेफरल सुनिश्चित करना। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सार्थक उपस्थिति दी।
 
स्वस्थ मां शिविर का उद्देश्य -
1. गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य की जाँच करना।
2. माताओं को संतुलित आहार, पोषण एवं एनीमिया से बचाव के बारे में जागरूक करना।
3. गर्भावस्था में आवश्यक जाँच (हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन आदि) करवाना।
4. सुरक्षित प्रसव एवं संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करना।
5. शिशु एवं मातृ मृत्यु दर कम करना।
6. माताओं को टीकाकरण, आयरन-फोलिक एसिड टैबलेट एवं आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराना।
7. स्वच्छता, परिवार नियोजन एवं स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देना।
8. माताओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन के प्रति जागरूक करना।
9. उद्देश्य है मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और स्वस्थ परिवार की नींव रखना।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. शीला शाहा एवं डीपीएम गिरीश कुर्रे के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीमा पहारी, मिथलेश राठौर, सुनीता मिरि, जलेश्वरी मिरि, मोनिका जांगड़े, सुधा, त्रिवेणी, किशोर उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post