जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी को बढ़ावा देने बैठक आयोजित*
*जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी को बढ़ावा देने बैठक आयोजित*
*जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य बनें निक्षय मित्र*
बिलासपुर,08/10/2025/जिला क्षय (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनभागीदारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की बैठक सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी व सदस्य मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के साथ ही निक्षय मित्र बनने का संकल्प लिया।
सीएमएचओ कार्यालय में हुई बैठक में जिले के सभी विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया जिसके लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल ने की। बैठक में ग्राम स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सहायता करने तथा जनभागीदारी को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने टीबी उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों के टीबी मरीजों के ‘निक्षय मित्र’ बनने का संकल्प लिया।इस अवसर पर डॉ. गायत्री बांधी नोडल अधिकारी टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, डीपीएम पियूली मजूमदार एवं टीबी सलाहकार आशीष सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।