ग्राम नवाडीह (लपटी) में पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला 13 नवंबर को*


*ग्राम नवाडीह (लपटी) में पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला 13 नवंबर को*

*उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव होंगे शामिल*

मुंगेली, 12 नवम्बर 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 13 नवंबर को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम नवाडीह (लपटी) में पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जाएगा। पशु मेला में विभिन्न पशुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेले में कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न उन्नत नस्ल के बछिया-बछड़ों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


Previous Post Next Post