छत्तीसगढ़ बनने के 25वर्ष बाद भी पूरे प्रदेश की जनता हर क्षेत्र में अभाव ग्रस्त है और सपनों की सौदागर सरकारों की बातों और कामों से अब जनता ठगा सा महसूस कर रही है।
जसबीर सिंह चावला (बिलासपुर), जयंत गायधने (रायपुर)और अभिषेक बाफना(महासमुंद) संस्थापक सदस्यों के रूप में जनभागीदारी के साथ एक नया और ईमानदार राजनीतिक विकल्प तैयार करने की घोषणा करने के लिये आप सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के सम्मानित पत्रकार साथियों को प्रेस वार्ता में आंमत्रित करते हैं।
*दिनांक: मंगलवार,*
*25 नवंबर,2025*
*समय: दोपहर 12:30बजे*
*स्थान: रायपुर प्रेस क्लब, मोतीबाग चौक के पास,रायपुर*
आप सभी जरूर आइए।
*प्रदेश मीडिया टीम*
*जन चेतना भारत पार्टी*, *छत्तीसगढ़*