बिलासपुर जिले में तखतपुर ब्लॉक में ऑडिट के नाम पर रेट तय करनें वाला ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो भ्रष्टाचार की साजिश रच रहा ,,,,,,


बिलासपुर = बिलासपुर जिले में तखतपुर ब्लॉक में ऑडिट के नाम पर रेट तय करनें ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो भ्रष्टाचार की साजिश रच रहा है, प्रति पीएचसी 15 हजार रुपए व प्रति सब सेंटर 2 हजार रुपए जीवन दीप समिति के खाते से निकालकर देने की बात कही जा रही हैं, यूं तो भ्रष्टाचार के प्रति सरकार लगातार कार्यवाही के लिए सक्रिय है, एसीबी/ eow की टीम प्रदेश में लगातार कार्यवाही कर रही है, लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचार करने वालों की साजिश थमने का नाम नहीं ले रही है क्या इस तरह के मामलों में भी पुलिस या विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते हैं यह बरहाल जांच का विषय है, 
एक कर्मचारी के द्वारा हमें वॉट्सएप ग्रुप के स्क्रीन शॉर्ट उपलब्ध कराया गया है, बरहाल ये साजिश कौन रच रहा है व किसने इस प्रकार की रणनीति बनाई है, व क्या ये स्क्रीन शॉर्ट उपलब्ध कराया गया है उसमें कितनी सत्यता हैं, यह जॉच का विषय है,
बीएमओ तखतपुर = 
इस प्रकार की कौन साजिश कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है, जाँच का विषय है।
Previous Post Next Post