त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद पुनर्गणना कराकर एस डी एम के रीडर ने दी दस लाख रुपए में जीत की गारंटी, ग्राम पंचायत भील्मी का मामला ,,,,,, पढ़े पूरी खबर।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद पुनर्गणना कराकर एस डी एम के रीडर ने दी दस लाख रुपए में जीत की गारंटी, ग्राम पंचायत भील्मी का मामला ,,,,,, पढ़े पूरी खबर।
बिलासपुर = बिलासपुर जिले का राजस्व विभाग में यू तो पूर्व में आरोप लगाते आए हैं, बताते चलें कि बासुदेव बिजौर के द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव में महज 3 वोट से हारे थे जिसके कारण मतदान पुनर्गणना का आवेदन इनके द्वारा दिया गया sdm कार्यालय में पूरा प्रकरण चला व अंत में sdm के रीडर ने खुलेआम 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी व काम की और मामले में जीत की पूरी गारंटी की बात की इस पूरे मामले में कलेक्टर से शिकायत की गई है अब देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में कब तक कार्यवाही होती है।
Previous Post Next Post