*कलेक्टर के निर्देश पर दृष्टिबाधित गगन को मिला लैपटॉप, अब पढ़ाई होगी और सुगम*
मुंगेली, 13 नवम्बर 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बदरा निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग गगन कुर्रे को समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क लैपटॉप प्रदान किया गया। लैपटॉप मिलने पर गगन के चेहरे पर खुशी झलक उठी। अब उन्हें आगे की पढ़ाई करने में और भी आसानी होगी। कलेक्टर ने कहा कि “शासन की मंशा है कि कोई भी दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे। प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री नदीम काज़ी ने बताया कि गगन कुर्रे जन्म से दृष्टिबाधित हैं, किंतु उन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने निरंतर परिश्रम कर वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं में 76 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं, जिससे उन्होंने परिवार और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आगे की पढ़ाई के लिए गगन ने जनदर्शन मंे पहुंचकर कलेक्टर से लैपटॉप की मांग की थी। उनकी अध्ययन के प्रति लगन को देखते हुए कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को लैपटॉप प्रदान करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए आज गगन को लैपटॉप वितरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक श्री लुकेश कुमार वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री आनंद कुमार सोनी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।