छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2024 के परीक्षा परिणाम गुरुवार देर रात जारी किए गए, जिसमें सरगुजा संभाग के युवा प्रतिभाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन दर्ज किया। मैनपाट की चंचल पैंकरा ने अनुसूचित जनजाति श्रेणी में पहला स्थान हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं। इसी श्रेणी में सीतापुर के मयंक मंडावी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और वे भी डिप्टी कलेक्टर बने हैं।
मैनपाट के काराबेल गांव में रहने वाली चंचल पैंकरा सब्जी विक्रेता पिता रघुबर प्रसाद पैंकरा और मां शुन्तिला पैंकरा की बेटी हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बीच पली-बढ़ी चंचल ने शुरू से ही पढ़ाई को अपना लक्ष्य बनाया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उनके घर में खुशियों का माहौल है। स्थानीय लोगों और परिचितों द्वारा बधाइयों का सिलसिला लगातार बना हुआ है।
दूसरी ओर, सीतापुर के कटनईपारा निवासी मयंक मंडावी GST विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पिता रमेश सिंह मंडावी वन विभाग में कर्मचारी हैं और मां देवमति सिंह गृहिणी हैं। नौकरी के साथ तैयारी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा,