एवं संभागीय कार्यक्रम अधिकारी को बुके भेंट किया गया ।
[: डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बिलासपुर द्वारा अपने कार्यकाल के अल्प अवधि मात्र पांच महीने में ही संभाग के लगभग 200कर्मचारियों जिसमें वार्ड ब्वॉय से लेकर चिकित्सक तक सम्मिलित हैं। का संलग्नीकरण कर चुकी हैं। इनके द्वारा राज्य स्तर पर में ये पहला रिकॉर्ड बनाया है।इस रिकॉर्ड के लिए संघ द्वारा jd को पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ साथ इनके रिकॉर्ड को राष्ट्र स्तर का बनाने के लिए आज लगभग 50 कर्मचारियों ने संलग्नीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया । आशा है बहुत जल्दी jd रिकॉर्ड बनाने में सफल होंगी ।
Jd के कर्मचारी हित में बनाए गए संलग्नीकरण के रिकॉर्ड से प्रेरित होकर cmho और bmo भी इस कार्य में सक्रिय हो गए है cmho 20से 25तो सभी bmo 30से 35 कर्मचारियों का संलग्नीकरण कर चुके हैं ।
प्रदेश में केंद्र शासन की विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं राज्य शासन के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ग्रामीणों ,गरीबों ,महिलाओं तक पहुंचाने में राज्य में 33वें स्थान पर चल रहे है थे ।लेकिन jd से लेकर cmho और bmo के सघन संयुक्त प्रयास से संलग्नीकरण के कार्य से निश्चित रूप से बिलासपुर पूरे राज्य आम जन को चिकित उपचार ,एवं स्वास्थ्य लाभ दिलाने में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा । संघ ने उक्त अधिकारियों को इस कार्य के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए 50कर्मचारियों का संलग्नीकरण किए जाने उनके आवेदन प्रस्तुत किया ।
राज्य शासन ने ,स्वास्थ्य सचिव ने ,संचालक ने समय समय पर संलग्नीकरण किसी भी स्थिति में नहीं करने का आदेश जारी किया है ।उक्त आदेश से jd cmho और bmo को यह महसूस हुआ होगा कि उक्त आदेशों से मरीज लाभान्वित रहेंगे लेकिन कर्मचारी पीड़ित होंगे । शायद इसीलिए उक्त अधिकारी बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों को काम की जगह आराम के सिद्धांत को लागू करते हुए कार्यालयों में आराम कराने का बीड़ा उठाते हुए संलग्नीकरण करने का राज्य स्तर पर रिकॉर्ड बनाने के बाद अब राष्ट्र स्तर पर रिकॉर्ड बनाएंगे।
इतना ही नहीं jd तो दो कदम आगे चल रही हैं विभिन्न पदों पर पदोन्नति के लिए योग्यता, वरिष्ठता, पात्रता के नियमों को भी शिथिल करते हुए विभिन्न पदों पर अभी तक लगभग 150 लोगों को पदोन्नति का लाभ देकर भी इतिहास रचा जा चुका है ।