: कार्यालय आदेश क्रमांक एफ १४-१/२०२४/०९ / ५५ दिनांक ०५/ ०९ / २०२४ के सन्दर्भ में जो की जांजगीर चाम्पा, मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर, कवर्धा और दंतेवाड़ा में चार मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से सम्बंधित है।
विषय के संदर्भ में सीजीएमएससी वर्तमान में निविदा दस्तावेजों पर विचार कर रहा है
एकल निविदा पद्धति में परियोजना के कार्यान्वयन के बहुतेरे लाभ हैं :-
1. परियोजना परिचालन गत सुविधा - चारो मेडिकल कॉलेज की एकल निविदा आमंत्रित करने पर परियोजना परिचालन गत सुविधा सर्वाधिक होगी। ज्ञात है की परियोजना राज्य स्तर पर अत्यधिक महत्व रखती है और निविदा दस्तावेज आमंत्रित करने से लेकर ठेकेदार की नियुक्ति तक की समय-सीमा बहुत सीमित है, ऐसी स्थिति में एकल निविदा सर्वाधिक उपयुक्त एवं कारगर सिद्ध होगी। अन्य लाभों में स्वतंत्र इंजीनियर और सीजीएमएससी द्वारा परियोजना की निगरानी भी बहुत प्रभावी हो सकेगी।
2. निविदा आमंत्रण अवं मूल्याङ्कन सम्बन्धी सुविधा - प्रथम एकल निविदा प्रणाली से सीजीएमएससी को एक ही कार्य के लिए कई निविदाएं बनाने की तुलना में समय का लाभ मिलेगा। एक सुगठित एवं कुशल निविदा दस्तावेज तैयार करने में भी मदद मिलेगी। दूसरा, इससे परियोजना मूल्यांकन समिति को निविदा दस्तावेजों की शीघ्र अति शीघ्र जांच करने में भी मदद मिलेगी।
3. शुन्य वित्तीय निहितार्थ - सबसे पहले तो एकल निविदा के प्रस्ताव से सीजीएमएससी को कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। दूसरा परियोजना निगरानी के लिए मैनपावर की तैनाती के मामले में इसके अतिरिक्त लाभ की सम्भावना हैं। निविदा में भाग लेने वाली ठेकदारी प्रतिष्ठानों को भी कोई असुविधा नहीं होगी।
4 .बड़ी अवं प्रतिष्ठित ठेकदारी प्रतिष्ठानों की भागीदारी - एकल निविदा आमंत्रण से देश के प्रतिष्ठित और वित्तीय रूप से शशक्त ठेकदारी प्रतिष्ठानों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। बहु निविदा प्रणाली में जहाँ छोटे ठेकेदार अधिक संख्या में आएंगे और अधिक प्रतिस्पर्धा की स्तिथि में निविदा प्रस्तावों में आवश्यकता से अधिक नीचे के मूल्य देवेंगे तथा बाद में गुणवत्ता विहीन कार्य सम्पादित करने की सम्भावना को बल मिलेगा। वही एकल निविदा की स्तिथि में जहाँ एक ओर भारत के बड़े ठेकदारी प्रतिष्ठान कार्य करने हेतु अधिक मात्रा में आकर्षित होंगे वही परियोजना में अपेक्षित गति और गुणवत्ता भी स्वतः सुनिश्चित होगी।
5. बेहतर निविदा मूल्य एवं गुणवत्ता - स्थापित एवं बड़े ठेकदारी प्रतिष्ठानों से जहाँ एक ओर वैश्विक स्तर की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी वही दूसरी ओर मजबूत वित्तीय, नवीन उपकरणीय कुशलता, वैश्विक कार्य अनुभव, वैश्विक इंजीनियरिंग स्किल और अद्यतन तकनिकी कौशल राज्य की इस महत्वपूर्ण परियोजना को लाभान्वित करेगा
विश्व के दूसरे बड़े हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज काम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी करेगी छत्तीसगढ़ में निर्माण, लार्सन एंड टूब्रो हुआ न्यूनतम निविदाकार