मुंगेली = धान खरीदी केन्द्र हथनिकला में धान के उठाव को लेकर काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, बता दें कि सेवा सहकारी समिति में 50000 कुंटल धान की खरीदी हो चुकी हैं जिसमें से 30 हजार कुंटल धान का उठाव किया गया है, जबकि महज दो सफ्ताह से भी कम का समय खरीदी बचा हुआ है, जिससे कि किसानों व समिति के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में विपणन कार्यालय क्या संज्ञान लेता है
धान खरीदी केन्द्र हथनिकला में धान के उठाव की रफ्तार धीमी,,,, पढ़े पूरी खबर।
byAKSHAT THAKUR
-
0