बिलासपुर जिले के समाज कल्याण विभाग में सीनियर के रहते जूनियर को लेखापाल का प्रभार शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं,,,,,पढ़े पूरी खबर।
बिलासपुर = बिलासपुर जिले के संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग में सीनियर बाबू के रहते जूनियर महिला लिपिक को वित्तीय प्रभार सौंप दिया गया वरिष्ठ कर्मचारी ने इसकी शिकायत बिलासपुर जिले के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक से की हैं लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है पुराने कंपोजिट बिल्डिंग में संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग है जिसमें पूर्व में लेखापाल का प्रभार श्री जी आर चन्द्रा के पास था लेकिन रिटायरमेंट के बाद इस पद का प्रभार जूनियर महिला क्लर्क आकांक्षा साहू को दे दिया गया आकांक्षा की ज्वाइनिंग 2015 में हुई थी, चंद्रा के रिटायरमेंट के बाद तत्कालीन संयुक्त संचालक श्री श्रद्धा मैथ्यू ने आदेश जारी कर आकांक्षा साहू को प्रभार दे दिया जबकि लिपिक अजय ध्रुवे बीस सालों से यहां पदस्थ हैं वे 2022 में लेखा परीक्षा पास कर चुके हैं, ध्रुवे ने इस पूरे मामले की जे डी से शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना भविष्य में किसी भारी गड़बड़ी होने के संकेत हो सकते हैं, बताते चले कि 1000 करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई तीन की जांच चल रही है जिसमें से विभाग के कई अफसरों के नाम शामिल हैं, जिसको बारीकी से अध्ययन कर कार्यवाही की जा रही है,