*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 13 नवम्बर को होगा “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन*
*केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव होंगे शामिल*
मुंगेली, 12 नवम्बर 2025// भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 13 नवम्बर को जिले में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका लोरमी में दोपहर 12 से 02 बजे और मुंगेली में शाम 03 से 05 बजे तक किया जाएगा। लोरमी में यह यात्रा रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर मनियारी नदी सेतु, फव्वारा चौक, मुंगेली चौक होते हुए राजपूत भवन लोरमी में समाप्त होगी। इसी तरह मुंगेली में रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ होकर दाउपारा, बालानी चौक होते हुए कृषि उपज मंडी परिसर में समाप्त होगी। कार्यक्रम के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, स्कूल और कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। युवा प्रतिभागी एकता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देंगे।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कार्यक्रम के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए टेंट, माइक-साउंड, जलपान, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी कार्य) श्री तोखन साहू तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च जिले में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रेरक प्रतीक बनेगा।