विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कड़ार केन्द्र में किया धान खरीदी अभियान का शुभारंभ ,,,,, पढ़े पूरी खबर।


*विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कड़ार केन्द्र में किया धान खरीदी अभियान का शुभारंभ*
बिलासपुर, 17 नवम्बर 2025/विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम कड़ार में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। दो किसानों से 134 क्विंटल धान की खरीदी यहां की गई। खरीदी के पहले श्री कौशिक ने दोनों किसानों का तिलक लगाकर और फूल माला से अभिनंदन किया। श्री कौशिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। निर्धारित 21 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट में एक-एक दाना धान खरीदने के लिए सरकार वचनबद्ध है। समर्थन मूल्य पर भुगतान के बाद कृषक उन्नति योजना के तहत प्रोत्साहन की राशि भी किसानों को एकमुश्त दी जायेगी। धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के अलावा किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए और कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन सब योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने नायब तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक को किसानों के लिए छाया-पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक सहित लव श्रीवास, दिनेश पाण्डे, कोमल ठाकुर, लक्ष्मण कौशिक, हितेश सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post