तखतपुर बरेला मनियारी पूल कार्य जोरो पर उधर जान जोखिम में डाल कर स्टॉपडेम के ऊपर से जा रहे लोग,,,, पढ़े पूरी खबर।
बिलासपुर/मुंगेली = बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र से लगे तखतपुर बरेला मनियारी पुल का जोरो पर है पुल के बगल से बने स्टॉप डैम के ऊपर से आने जाने का रास्ता बन गया है जबकि कई और रास्ते हैं जिसपर सुरक्षित ढंग से लोग आ जा सकते हैं लेकिन इसके बाद भी शॉट कट के चक्कर में लोगों को अपनी जान जोखिम में डालना पसंद है, शासन प्रशासन द्वारा इस बारे में सोचना चाहिए और इस रूट को बंद करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो सके।