जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य के लिए केन्द्रों में रखें विशेष निगरानी: प्रभारी सचिव**प्रभारी सचिव ने धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक*



*जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य के लिए केन्द्रों में रखें विशेष निगरानी: प्रभारी सचिव*

*प्रभारी सचिव ने धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक*

*रकबा समर्पण एवं सुव्यवस्थित स्टैकिंग के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश*

मुंगेली, 17 नवंबर 2025// जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के संबंध में जिले के प्रभारी सचिव श्री चंदन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जीरो शॉर्टेज के लक्ष्य को हासिल करने धान खरीदी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। सचिव श्री कुमार ने दैनिक आधार पर रकबा समर्पण एवं सुव्यवस्थित स्टैकिंग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में एग्रीस्टेक के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, गिरदावरी सत्यापन की प्रगति, खरीदी केन्द्रों में बारदाना की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही मिलर पंजीयन के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और आवश्यक समाधान करने की बात कही। 
       प्रभारी सचिव ने जिले में अवैध धान के परिवहन रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता दल के संबंध में जानकारी ली तथा सभी दलों को सक्रियता से बेहतर मॉनिटरिंग करने निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने निर्देशित किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन केन्द्र में चेक लिस्ट के अनुसार आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने अब तक की धान खरीदी एवं चावल उपार्जन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी अवलोकन किया और खरीदी केन्द्रों की बेहतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जी.एल.यादव, मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज, जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार डड़सेना, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री हितेश श्रीवास, जिला विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव, डीएम नान श्री संदीप शर्मा, सीसीबी नोडल अधिकारी श्री संतोष ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post