बिलासपुर जिले में दो चार धान खरीदी केन्द्रों के अतिरिक्त सभी केंद्रोें धान खरीदी हुई प्रभावित जिला प्रशासन पूरी दम खम के साथ एकजुट उधर संघ ने दिखाई अपनी ताकत,,,,, पढ़े पूरी खबर।
बिलासपुर= बिलासपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को धान बेचने में असुविधा हो रही है बताते चलें कि दो चार धान खरीदी केन्द्रों में ही धान का टोकन कटा है, व धान का विक्रय किसानों द्वारा किया गया है क्योंकि ऑपरेटर संघ की हड़ताल के कारण धान का विक्रय सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है उधर जिला प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, इसकी भी जानकारी सूत्रों से मिल रही है बताते चलें कि राज्य सरकार यह निर्णय नहीं ले पा रही है कि करना क्या है, उधर विपक्ष के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं, राज्य सरकार संघ की बैठक लेकर सही निर्णय नहीं ले रही है उधर संघ को कुछ लोग तोड़ने में लगे हुए हैं, चारों तरफ से दबाव बनाने के बाद भी ऑपरेटर संघ इतना मजबूत स्थिति में है कि कुछ समिति प्रबंधक व ऑपरेटरों द्वारा पूरे राज्य में सामूहिक स्थीफे की बात कही जा रही है अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि आगे क्या होता है लेकिन इतना तो तय है कि ऑपरेटर संघ को तोड़ने की कोशिश चारों ओर से की गई लेकिन इसके बाद भी ऑपरेटर संघ इतना मजबूत है कि अपनी मांग मंगवाने पर अभी भी अडिग खड़ा हुआ है ,