*
*मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन*
*कलेक्टर और एसपी ने बाल विवाह प्रतिषेध के लिए किया जागरूक*
मुंगेली, 20 नवंबर 2025// मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आज जिला कलेक्टोरेट के जनदर्शन सभा कक्ष में बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, गैर सरकारी संगठन के सदस्य साबित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि “बालिका बोझ नहीं, सौभाग्य है”। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। कलेक्टर ने 2025 में मुंगेली जिले को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया और सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों व समाज के सहयोग की अपील की। एसपी श्री भोजराम पटेल ने कहा कि बालिका परिवार और समाज की अनमोल धरोहर होती है। उन्होंने बताया कि अपरिपक्व आयु में विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए सभी से इसे रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे ने बाल विवाह मुक्त अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल परिहार ने कहा कि समाज के सामूहिक प्रयास से ही बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से बाल विवाह के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
डी पी ओ श्रीमती संजुला शर्मा ने बाल विवाह मुक्ति के लिए कार्ययोजना के बारे में बताया और बाल विवाह प्रतिषेध के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में बाल विवाह रोकथाम के प्रावधानों, सहायता तंत्र और समुदाय की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए डी एम श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।