कलेक्टर ने लोरमी धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण*



*कलेक्टर ने लोरमी धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण*

 *केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं अवैध धान खपाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई करने दिए निर्देश* 

मुंगेली, 20 नवम्बर 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज लोरमी विकासखंड के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोरमी एवं खुड़िया उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं, साफ–सफाई तथा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
 कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे और किसानों को हर संभव सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी द्वारा अवैध धान खपाने की समस्या बताई इस पर कलेक्टर ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे मामलों में सतत निगरानी रखी जाए तथा कोचियों एवं बिचौलियों पर तुरंत छापामार कार्रवाई कर सख्त कदम उठाए जाएँ।
 कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का नियमित रकबा समर्पण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। किसानों को समय पर टोकन जारी कर पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया अपनाई जाए।उन्होंने धान, बारदाने तथा किसानों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खुड़िया एवं छपरवा केंद्रों में विशेष निगरानी रखने की बात कही।
 कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों में निरंतर मॉनिटरिंग करने और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश डड़सेना सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post