डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा निजी कार्यक्रम में विभाग का लाखों खर्च मामले में आया नया मोड़ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष का बयान, CBI जांच करे मामला गंभीर,,,


डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा निजी कार्यक्रम में विभाग का लाखों खर्च मामले में आया नया मोड़ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष का बयान, CBI जांच करे मामला गंभीर,,,

बिलासपुर = डिप्टी सीएम अरुण साव के निजी कार्यक्रम में pwd विभाग का पैसा लगा है यह आरोप कई मीडिया एजेंसियों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है, व आर टी आई में दस्तावेज सहित पूरा दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया है तो वहीं इसी कड़ी में विभाग द्वारा और डिप्टी सीएम के द्वारा एक तरफ बकायदा प्रेस रिलीज करते हुए यह जानकारी दी जा रही है, कि ऐसा कुछ नहीं हुआ सब भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे हैं ऐसे में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसमें बिलासपुर जिले के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ पार्षद भरत कश्यप ने यह जानकारी दी है कि व हमारे माध्यम से उन्होंने कहा है कि इस मामले में बड़ी जांच एजेंसी जैसे CBI सीबीआई जो मामले में इस तरह की निष्पक्ष जांच कर सकती इस स्होतर की जांच होनी चाहिए, ताकि जनता को भरोसा हो सके कि बिना जांच के सच सामने कैसे आयेगा आखिर जनता को उनके सवालों का जबाव कब मिलेगा।
Previous Post Next Post